बहराइच में आग लगने से तीन घर जले, हजारों का सामान स्वाहा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिहीपुरवा/ बहराइच, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन फूस के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा  गिरिगिट्टी मजरा लोधे पुरवा निवासी रिक्खीराम पुत्र महादेव, सरजू प्रसाद पुत्र बुद्धि लाल व राम गोपाल पुत्र अमेरिका के छप्पर के घर मे शाम 6 बजे  के लगभग अचानक आग लग गई। घर के बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लियाण। घर के अंदर रखा लाखों का सामान जल कर स्वाहा हो गया। आसपास के लोगो ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया तथा लेखपाल को सूचना दी। पूर्व प्रधान कौशल किशोर ने बताया कि आग लगने के समय घर वाले खेत में काम करने गए थे। इनके घर का सारा सामान जल गया है।

ये भी पढ़ें -सीआरपीएफ दिवस: डीजी परेड की महानिदेशक ने ली सलामी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार