परिजनों का थाने पर प्रदर्शन: रोड एक्सीडेंट में गई महिला की जान, एफआईआर के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
लखनऊ. रोड एक्शिडेंट में महिला की मौत के बाद परिजनों ने माल थाने का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने शव रख के प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने पुलिस से आरोपी सुनील पर कार्रवाई करने की मांग की। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाबुझा के वापस भेज दिया। शनिवार को हुई दुर्घटना के बाद मृतका श्यामा के बेटे अनिल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से परिजनों ने थाने का घेराव किया। आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। बेटे अनिल का कहना है कि आरोपी सुनील की लापरवाही ने मेरे मां की जान ले ली। इतनी बड़ी घटना के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ओर न ही अभी तक पुलिस गाड़ी बरामद कर पाई है।
डिजायर गाड़ी ने मारी थी टक्कर
शनिवार को माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहमऊ गांव की रहने वाली श्यामा को डिजायर कार ने टक्कर मार दी थी। रोड एक्शीडेंट मे श्यामा को गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में श्यामा को ट्रामासेंटर में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उनका देहांत होगा। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर माल थाने के गेट पर पहुंच गए। जहां पर परिजनों ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामें के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लकड़ी लेकर घर वापस आ रही थी श्यामा
शनिवार दोपहर को श्यामा अपने गांव के बाहर तालाब के पास से लकड़ी लेकर आ रही थी तभी गांव अपनी ससुराल आए सुनील ने डिजायर कार से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में श्यामा को गंभीर चोट आयी। घटना के बाद परिजनों ने श्याम को प्रथमिक उपचार केन्द्र में भर्ती कराया जहां पर हालत बिगड़ने पर पीड़िता को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मृत्यु हो गई।
अधिकारी ने दी जानकारी
एसीपी महिलाबाद विरेन्द्र विक्रम ने बताया कि मृतक महिला को उसके गांव में सुनील नाम के व्यक्ति द्वारा कार से टक्कर मार दी गई थी। मृतका के बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलास व कार की रिकवरी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।
