Moradabad News : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हम भगवान नहीं, हम तो अपने सनातनी पागलों को समझाने आए हैं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नया मुरादाबाद स्थित लोहिया एस्टेट में श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीव करौरी आश्रम ट्रस्ट और लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार दूसरे दिन जैसे ही मंच पर पहुंचे तो पंडाल में मौजूद भक्तों ने जय श्रीराम व बालाजी भगवान की जय का उद्घोष किया।

मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सन्यासी बाबा और अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना की। मंच से उन्होंने जोर से कहा माधवपुर मुरादाबाद के पागलों कैसे हो? उसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग सबसे पहले यह जान लें कि हमारे चक्कर में बिल्कुल न पड़े। हम भगवान नहीं है, हम तो बालाजी के सेवक है। हम तो अपने सनातनी पागलों को समझाने और जगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि संभल में हरिहर मंदिर है जो वर्षों से बंद है, लेकिन बंद मंदिर से भी भगवान की आवाज आती है। उन्होंने भक्तों से कहा कि अब किसी के चक्कर में न पड़ो। कहीं भी चादर चढ़ाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब-जब देश में दवाइयां महंगी हुई है। तब-तब देश के गरीब सनातनी लोग बाबा और तांत्रिकों की शरण में जाते हैं। इसलिए भारत की सरकार को चाहिए कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त कर दे। जिसके बाद लोग अंधविश्वास से दूर हो जाएंगे और लोग सही रास्ते पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारा देश भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। जिसके बाद पूरे देश में जय श्री राम के जयकारे गुजेंगे। जिसके बाद हर शख्स क्या, बाबर भी जय जय श्रीराम बोलेगा।

उन्होंने कहा कि आप लोग अगर तीन काम कर लें तो आपकी सारी समस्याएं दूर करने की गारंटी हम लेते हैं। आप लोगों को सिर्फ मांस, शराब, प्याज व लहसुन का सेवन नहीं करना है। एक महीने या दो महीने में बागेश्वर धाम में हाजिरी लगानी है और किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है। जिसके बाद आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी। मंच से उन्होंने कहा कि इस बार हम मुरादाबाद उर्फ माधव नगर में आए है, लेकिन अगली बार सिर्फ माधव नगर में आएंगे। क्योंकि हमें मुरादाबाद नाम अच्छा नहीं लगता। इसलिए हमें उम्मीद है कि जब हम अगली बार आएंगे तो यहां का नाम माधव नगर हो जाएगा। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को माधव नगर के पागलों कहकर संबोधित किया। इस दौरान पंडाल में जय श्रीराम, बागेश्वर धाम सरकार की जय, बागेश्वर बाबा की जय, सन्यासी बाबा की जय, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

बरेली समेत अन्य जिलों से आए लोग
नया मुरादाबाद में आयोजित श्रीहनुमंत कथा व दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को पहुंचे। भक्तों की भी सिर्फ मुरादाबाद से ही नहीं आसपास के जिले जिसमें बरेली, रामपुर, बिजनौर, संभल, बदायूं, पीलीभीत, चंदौसी, शाहजहांपुर, हापुड़, अमरोहा, काशीपुर, रामनगर व धामपुर समेत अन्य जिलों से भी भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे।

मनमोहक मुस्कान के मालिक धीरेंद्र शास्त्री
मंच पर मनमोहक मुस्कान के मालिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया। मंगलवार को जब वह मंच पर पहुंचे तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। 28 साल की उम्र के धीरेंद्र शास्त्री की मुस्कान और विशेष परिधान उनको अलग पहचान देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री खड़ाऊ पहनते हैं। जबकि सेवादार के रूप में बाउंसर और बॉडीगार्ड रखते हैं। जब चलते हैं तो गाड़ियों का बड़ा काफिला साथ रहता है। इतना ही नहीं वह मनमौजी मिजाज के हैं। उन्होंने मंच से लोगों को अपनी कहानी व किस्से भी सुनाए। उनके यही अनोखे अंदाज और मिजाज के चलते लोग उनकी तरफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भरे मंच से वह महिलाओं को माता और बहनें कहकर पुकराते हैं। मंगलवार को भी उन्होंने कई महिलाओं और महिला पुलिसकर्मी को बहन कहकर संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: भाजपा की भाषा बोल रहे हैं धीरेन्द्र शास्त्री, आचार संहिता का पालन कराए प्रशासन: कौसर हयात

 

संबंधित समाचार