पीलीभीत: छावनी बना रहा कलेक्ट्रेट, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, 21 सीसीटीवी कैमरों से रखी गई नजर
पीलीभीत, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर छावनी बना रहा।
पहले दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शहर के नकटादाना चौराहे के लेकर कलेक्ट्रेट तक विभिन्न प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात रहा। कलेक्ट्रेट तिराहे से लेकर पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहा। कचहरी तिराहे से लेकर नामांकन कक्ष तक खासी किलेबंदी रही। आफीसर्स कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाया गया। यहां तैनात पुलिसकर्मी आने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही अंदर जाने दे रहे थे।
अनावश्यक रूप से आने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक रही। वहीं तिराहे और कलक्ट्रेट गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां भी पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। पुलिस कर्मी नाम-पता पूछने और अंदर जाने का कारण पूछने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दे रहे थे। नामांकन को लेकर सिविल लाइन पुलिस चौकी और नकटादाना चौराहे पर भी फोर्स तैनात रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ सिटी विक्रम दहिया, दीपक चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे। पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा। नामांकन का समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक तय किया गया है।
पहले दिन मौजूदा सांसद वरुण गांधी की ओर से निजी सचिव कमलकांत ने एवं बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू की ओर से भी पर्चे खरीदे गए। इसके अलावा न्यूरिया के अनवरगंज निवासी मोतीलाल राजपूत, बीसलपुर निवासी संजय कुमार भारती समेत कुछ 13 लोगों ने पर्चे खरीदे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: होली पर कीमत कितनी भी चुकाओ, शुद्धता की नहीं कोई गारंटी, मिलावटी बेसन और तेल से तैयार हो रही नमकीन
