अंबेडकरनगर में चुनाव की तैयारियां तेज, एडीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अंबेडकरनगर में चुनाव की तैयारियां तेज, एडीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जनपद में सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता  द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकल टीम,  मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति और सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 

एडीएम ने वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को गहनता पूर्वक निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लगाए गए कर्मचारियों को निर्देश देते दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरस: पालन सुनिश्चित करें। जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आमजन मानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-काशी के मणिकर्णिका घाट जलती चिताओं के बीच खेली गई "चिता भस्म " की होली, देखें तस्वीरें