31 मार्च को पीलीभीत में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे सीएम योगी, तैयारियों में जुटे भाजपाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दौरान पहले चरण में होने वाले मतदान से ठीक 19 दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत में होंगे।यहां वह एक प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम मिलने के बाद भाजपाई तैयारियों में जुट गए हैं।

 जनपद में मतदान 19 अप्रैल को होना है। पीलीभीत-बहेड़ी संसदीय सीट पर राजनीति पहले ही गरमाई हुई है।  प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने में जुटा हुआ है। इसी बीच चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए जिले में वीवीआईपी एंट्री 31 मार्च से शुरू हो जाएगी।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत आएंगे। यहां वह दोपहर एक बजे प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। जिसमें चिकित्सक, अधिवक्ता, अध्यापक ,प्रधानाचार्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों में भाजपा के नेता जुट गए हैं।

कार्यक्रम स्थल को लेकर भी जगह चिन्हित की जा रही हैं। उधर, प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है। आचार संहिता के बीच सुरक्षा संबंधी अन्य तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। वहीं, आचार संहिता का पालन कराने को लेकर भी रणनीति तय की जा रही है।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत:  तीन मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, संचालन बंद होना तय..यू-डायस कोड को नहीं कर रहे थे अपडेट

संबंधित समाचार