Holi 2024: होली पर 'खाकी' रंग भी पक्का, छानेंगे चप्पा-चप्पा...पुलिस, पैरामिलेट्री फोर्स, पीएसी, क्यूआरटी रहेगी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी

कानपुर, अमृत विचार। शहर होली के रंग में सराबोर होने को तैयार हो चुका है। रंग में भंग न पड़े इसलिए दो दिन शहर की सड़कें भी 'खाकी' रंग से रंगी नजर आएंगी। कमिश्नरेट पुलिस इस बार होली की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से पेश आने वाली है, जिसकी तैयारी हो चुकी है। 

हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पैरामिलेट्री फोर्स, पीएसी, क्यूआरटी दल रविवार शाम होलिका दहन से पूर्व शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगें। अतिसंवदेनशील की सूची में शुमार 100 होलिका दहन वाले स्थानों पर ड्रोन पुलिस की आंख बनेगा। 

रंगो के त्योहार होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कमर तैयारी कर ली है। पूरे जिले में कुल 3652 स्थानों पर होलिका दहन होना है। शहर की बात करें तो पूर्वी जोन में 641, पश्चिमी जोन में 726, दक्षिण जोन में 682 व ग्रामीण क्षेत्र में 1603 स्थानों पर होलिका दहन होना है, जिनकी कुल संख्या 2049 है। 

सबसे ज्यादा होलिका दहन कल्याणपुर क्षेत्र में होना है, जिनकी संख्या 149 है। वहीं 25 होलिका दहन स्थानों के साथ मूलगंज व स्वरूप नगर सबसे कम होलिका दहन वाले स्थान है। रविवार को होलिका दहन के साथ सोमवार शाम तक शहर होली में रंग में सराबोर रहेगा। 

त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर भारी पुलिस बल तैनात करने की योजना तैयार की गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के मुताबिक सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के पर्यवेक्षण व एसीपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। 

बताया कि अगर किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा होली के मौके पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेसीपी के मुताबिक शहर में 100 अतिसंवेदनशील होलिका दहन स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां दो दिन ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराई जाएगी। 

साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में बनाए गए बीपीओ वाट्सएप ग्रुपों पर प्रत्येक क्षेत्र की पल की रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी बीपीओ की रहेगी। उन्होने बताया कि त्योहार के दौरान शराबियों पर भी सख्ती बरती जाएगी। रविवार शाम चार बजे व सोमवार सुबह से नशे में धुत होकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

कुछ इस प्रकार रहेगी फोर्स 

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के मुताबिक होली में हुड़दंगियों से निपटने के लिए दो कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, ढाई कंपनी पीएसी, 25 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के साथ जिले में तैनात रिजर्व पुलिस बल शहर की सड़कों पर उतरेगा। विवाद की सूचना पर क्यूआरटी तत्काल प्रभाव से मौके पर रवाना की जाएगी। 

ट्रैफिक समस्या के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि त्योहार में शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए (9305104387,9305104340) हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। शहर में जाम की स्थिति होने पर राहगीर नंबर पर सूचना दे सकते हैं। बताया कि प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात नियमों के पालन करने, ओवर स्पीड व गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की अपील की।

ये भी पढ़ें- Holi 2024: होली के मद्देनजर तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीमें...हैलट, उर्सला व कांशीराम में मिलेगा तुरंत इलाज

 

संबंधित समाचार