हरदोई: आईएमए ने मनाया विश्व क्षय रोग दिवस, टीबी से बचने के बताए उपाए

हरदोई: आईएमए ने मनाया विश्व क्षय रोग दिवस, टीबी से बचने के बताए उपाए

हरदोई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को विश्व क्षय रोग दिवस"टीवी हारेगा देश जीतेगा" के स्लोगन के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी के साथ-साथ चेस्ट विशेषज्ञ ने रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। 

धर्मशाला रोड डॉ. अमरजीत अजमानी के आवास पर आयोजित विश्व क्षह रोग दिवस एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन लायंस क्लब से जुड़े अनुराग मिश्रा और हरि गोविंद सेठी ने फीता काटकर किया इस दौरान चिकित्सकों ने क्षय रोग से बचाव के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए डॉक्टर सीके गुप्ता ने क्षह रोग के बारे में बताते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा बताया कि डायबिटीज और क्षह रोग से मनुष्य के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है। 

इस दौरान लोगों ने लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी की मुक्ति कंठ से प्रशंसा की। क्षय रोग शिविर में लखनऊ से आए ख्यातिलब्ध चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने रोगियों को नि:शुल्क जांच और परामर्श दिया कार्यक्रम की व्यवस्था डॉक्टर सी के गुप्ता और डॉक्टर अमरजीत अजमानी के कंधों पर रही।

इस दौरान डॉ. अमरजीत अजमानी, डॉ. अजय अस्थाना, डॉक्टर तिरुपति आनंद, सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र सिंह , डॉक्टर सुयश खरे, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर शरद  वैशय डॉ सुरेश अग्निहोत्री, प्रमुख समाजसेवी अविनाश गुप्ता समेत तमाम ईमान से जुड़े चिकित्सक मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: सीतापुर: युवती ने अवैध असलहे से गोली मारकर की आत्महत्या, हड़कंप

ताजा समाचार

लखनऊ से हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई पहली फ्लाइट, बरसाए फूल 
Unnao: आजादी के बाद हाल्ट घोषित होते गए रेलवे स्टेशन; कानपुर-बालामऊ रेल रूट के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का अभाव
अल्मोड़ा: पहले आग अब बारिश ने सोमेश्वर में कहर बरपाया, कई मकानों में घुसा मलबा, अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद
IPL 2024 : ट्रेविस हेड ने कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए उम्दा प्रतिभा हैं अभिषेक शर्मा
बरेली: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखनऊ: खाकी के दामन पर लग रहे रिश्वतखोरी के सबसे ज्यादा दाग, राजस्वकर्मियों पर कार्रवाई का आंकड़ा भी है दूसरे पायदान पर