ज्योलीकोट: प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में तैनात डॉक्टर को हटाने की मांग
ज्योलीकोट, अमृत विचार। जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में तैनात चिकित्सक को हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर का मरीजों के प्रति अव्यवहारिक रवैया है।
सरियाताल के ग्राम प्रधान हरगोविंद सिंह रावत ने आरोप लगाया कि वह अपने पिता राम सिंह को लेकर पीएचसी गए थे। तब डॉक्टर ने पिता के साथ अभद्रता की। यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर देरी से आते हैं और निर्धारित समय 1 बजे से पहले ही चले जाते हैं। मरीजों को दवाएं भी बाहर से लिखते हैं इसको लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है।
उन्होंने तत्काल डॉक्टर को अन्यत्र भेजने की मांग की। साथ ही वह धरने पर बैठ गए। इसके बाद विधायक सरिता आर्य ने उनसे फोन पर वार्ता कर समझा कर शांत कराया और धरना स्थगित कराया। इस दौरान बेलुवाखान की ग्राम प्रधान जानकी देवी, चोपड़ा की प्रधान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।