बहराइच: प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर के यहां सफाई कर रहे मेडिकल कॉलेज के कर्मी, प्रशासन बना मूक दर्शक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेडिकल कॉलेज की ड्रेस में बेधड़क डॉक्टर नर्सिंग होम में करवा रहे काम

बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अभी तक आपने प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए सुना होगा। लेकिन अब डॉक्टर अपने नर्सिंग होम में मेडिकल कालेज के सफाई कर्मियों को ले जाकर ड्रेस में सफाई कार्य करवा रहे हैं। नियम विरुद्ध काम होने के बाद भी ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे डॉक्टर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी के यहां विक्रम वाल्मीकि ठेका कर्मी है। मेडिकल कॉलेज के सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस के साथ नाम प्लेट और कोड दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में तैनात सफाई कर्मचारी को डॉक्टर अपने प्राइवेट अस्पताल और घर ले जाकर सफाई करवा रहे हैं। कुछ यही हाल मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ प्रभाकर मिश्रा के यहां देखने को मिला।

7

डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा की प्राइवेट अस्पताल जेल रोड पर रायपुर मोहल्ला में संचालित है। डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा शुक्रवार को मरीज देख रहे थे। जबकि उनके यहां मेडिकल कॉलेज का ठेका कर्मचारी विक्रम ड्रेस में सफाई कार्य कर रहा था। ड्रेस के साथ प्राइवेट अस्पताल में काम करना नियम के विरुद्ध है।

इसको लेकर वहां मौजूद मरीज और तीमारदार भी सवाल उठाते रहे। इस मामले में जिला अस्पताल पुरुष के सुपरवाइजर अजीत प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ड्रेस में काम करना नियम विरुद्ध है। चेतावनी पत्र जारी किया जा रहा है। पत्र का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार