Bareilly News: अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने दरगाह पर दी हाजिरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत पर नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने बुधवार शाम को हाजिरी दी। दूतावास के सचिव डॉ. हिदी शिडौफ गिरगे और एबी रमो ने चादर चढ़ाई और गुलपोशी की। हाजिरी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कराई।

हाजिरी देने के बाद वह काशाना-ए-नूरी पहुंचे जहां पर आला हजरत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहतशिम रजा खां कादरी से भेंट कर दुआएं ली। यहां उन्होंने करीब दो घंटा बिताए और मुस्लिम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 

मौलाना शहाबुद्दीन ने मांग करते हुए कहा कि अमेरिका को दखल देकर इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध को तुरंत बंद कराना चाहिए। मौलाना ने आला हजरत के बारे में भी बताया। दूतावास के उच्चाधिकारियों ने ग्रैंड मुफ्ती हाउस की लाइब्रेरी भी देखी। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि अमेरिका में आला हजरत के सूफिज्म के प्रचार की जरूरत है। इस दौरान सैयद असद अली, कलीम कुरैशी, साहिल रजा कादरी, जकवान रजा खां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- 'मैं हूं साथ तेरे' सीरियल में दिखाई देंगे बरेली के मयंक वर्मा, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

 

संबंधित समाचार