Bareilly News: अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने दरगाह पर दी हाजिरी

Bareilly News: अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने दरगाह पर दी हाजिरी

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत पर नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने बुधवार शाम को हाजिरी दी। दूतावास के सचिव डॉ. हिदी शिडौफ गिरगे और एबी रमो ने चादर चढ़ाई और गुलपोशी की। हाजिरी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कराई।

हाजिरी देने के बाद वह काशाना-ए-नूरी पहुंचे जहां पर आला हजरत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहतशिम रजा खां कादरी से भेंट कर दुआएं ली। यहां उन्होंने करीब दो घंटा बिताए और मुस्लिम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 

मौलाना शहाबुद्दीन ने मांग करते हुए कहा कि अमेरिका को दखल देकर इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध को तुरंत बंद कराना चाहिए। मौलाना ने आला हजरत के बारे में भी बताया। दूतावास के उच्चाधिकारियों ने ग्रैंड मुफ्ती हाउस की लाइब्रेरी भी देखी। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि अमेरिका में आला हजरत के सूफिज्म के प्रचार की जरूरत है। इस दौरान सैयद असद अली, कलीम कुरैशी, साहिल रजा कादरी, जकवान रजा खां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- 'मैं हूं साथ तेरे' सीरियल में दिखाई देंगे बरेली के मयंक वर्मा, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: जंगलों की आग से मुनस्यारी हेली सेवा अभी भी ठप, पिथौरागढ़ और चंपावत सेवा हुई बहाल
IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, नजरें जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ऋषभ पंत पर 
बरेली: ICSE का रिजल्ट घोषित, छात्रों के खिले चेहरे
मुक्त शिक्षा विद्यालय में नहीं देनी होगी छात्रों को फीस, माफ करने की घोषणा, SOL ने की घोषणा
चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिये अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगी प्रियंका गांधी
हल्द्वानी: महिला कांग्रेस का SDM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, सांसद प्रज्ज्वल के खिलाफ कार्रवाई की मांग