प्रयागराज: होली के तोहफे पर बवाल, झोले में लगा मिला मंत्री नंदी और पूर्व महापौर का स्टीकर, sdm तक पहुंची शिकायत
प्रयागराज। होली त्यौहार को लेकर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की ओर से बांटे जा रहे उपहार के झोले में स्टीकर सामने आने के बाद डीएम से शिकायत की गयी है। इसका फोटो भी वायरल हुआ है। जिसको लेकर अधिकारी भी सन्न रह गये है। मामले में अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है।
यमुना नगर के रामपुर बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज में राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस दौरान दो गाड़ियों से कुछ उतरे और उपहारों से बैग बांटने लगे। उस झोले पर मंत्री और पूर्व महापौर की फोटो छपी हुयी थी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी का स्टीकर लगा उपहार का थैला देख वहां लोग दंग रह गये।
इसकी जानकारी बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष तिवारी को इस बात सूचना मिली तो उन्होंने विरोध करते हुए तहसील प्रशासन को सूचना दे दी। इस मामले में एसडीएम करछना को लिखित सूचना दी है। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो उपहार बांटने वाले लोग वहां से निकल गये थे। फिलहाल मामले की फोटो और वीडियो भी वायरल हुई है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन हुआ है। चूंकि, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने भी लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रखी है।
मुझे नहीं मालूम कि उपहार कौन बांट रहा था। मैं अपने मिल में थी, वहां कार्यक्रम में नहीं गयी थी। जो बांटने वाले है उनसे पूछाताछ की जाये। उन्हे किसने कहा था बांटने के लिए।
अभिलाषा गुप्ता, नंदी, पूर्व महापौर, प्रयागराज
यह भी पढे़ं: प्रयागराज: घरवालों की बंदिशों से आजिज प्रेमी युगल ने खाया जहर, किशोरी की मौत, युवक की हालत गंभीर
