हल्द्वानी: रंग में भंग: तीन घरों की होली हुई काली, अनियंत्रित कार बनी काल 

हल्द्वानी: रंग में भंग: तीन घरों की होली हुई काली, अनियंत्रित कार बनी काल 

हल्द्वानी,अमृत विचार। एक तरफ जहां आज होली के पर्व को लेकर घरों में खुशियां छायी हैं वहीं सुबह चार बजे एक अनियंत्रित कार तीन लोगों का काल बन गई।

इस भीषण दुर्घटना ने तीन घरों में पर्व की खुशी को पल भर में मातम में बदल दिया, हादसा इतना खतरनाक था कि जिसने वो मंजर देखा सिहर उठा।

आज सुबह लोग मॉर्निंग वाक पर निकले थे पर उन्हें शायद पता नहीं था कि ये सैर उनकी अंतिम होगी ...किसी और की लापरवाही उनकी जान ले लेगी ...

आज सुबह करीब 4 बजे काठगोदाम क्षेत्र के रहने वाले दो बुजुर्ग नैनीताल रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार पहले नगर निगम के कूड़ादान से टकराई और उसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

इसके बाद कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो बुजुर्ग और एक अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायलों की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग चोटिल हो गए। चोटिलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है। इस हादसे में दो जानवर भी मारे गये।

बहरहाल लोगों का यही कहना है कि किसी और की लापरवाही की वजह से तीन लोगों की जान चले गई।

ताजा समाचार

नोएडा में मंदिर जा रही महिला को कार ने कुचला, मौत
PHOTOS : अभिनेत्री रेखा ने की ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ में Sonakshi Sinha के अभिनय की तारीफ
पीलीभीत: कोई धक्का लगाकर हो रहा स्टार्ट...ट्रॉलियां भी क्षतिग्रस्त, नगर पालिका के संसाधन ही बीमार, फिर कैसे सुधरेंगे हालात
पीलीभीत: टाइगर रिजर्व में 26 सफारी वाहनों के संचालन पर रोक, बीमा-प्रदूषण प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने के बाद हो रहा था संचालन
Kanpur: बच्चे से कुकर्म का विरोध करने पर की थी दंपति की पिटाई; मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने की यह हरकत...पढ़ें- पूरी खबर
हल्द्वानी: 15 मई तक मतदात सूची में नाम जुड़वाएं, संशोधन कराएं