Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गांधीनगर। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार को घोषित 12 वीं कक्षा के सामान्य प्रवाह की परीक्षा में इस बार 91.93 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल से 18.66 प्रतिशत कम परिणाम है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार छात्राओं ने इस बार भी बाज़ी मारी है। 

छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 94.36 है जो छात्रों के 89.45 प्रतिशत की तुलना में करीब 4.91 प्रतिशत अधिक है। इस परीक्षा में कुल तीन लाख 78 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें से 3,47,738 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सबसे बेहतर परिणाम बोटाद जिले का 94.40 प्रतिशत और सबसे कमजोर जूनागढ़ का 84.81 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में बोर्ड के सामान्य प्रवाह में 73.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

यह भी पढ़ें- भारत में 56.4% बीमारियों की वजह बना अनहेल्दी फूड, बचाव के लिए इन चीजों का करें सेवन...ICMR ने जारी की गाइडलाइन

संबंधित समाचार