हरदोई: हुड़दंगियों पर सख्त हुई पुलिस, एसपी ने किया पैदल मार्च  

हरदोई: हुड़दंगियों पर सख्त हुई पुलिस, एसपी ने किया पैदल मार्च  

हरदोई, अमृत विचार। चुनाव और त्यौहारों पर ला एंड आर्डर बना रहे,इसके लिए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मातहतों को दो टूक समझा दिया था कि हुड़दंग करने  वालों पर कड़ी नज़र रखी जाए। कहीं पर कोई चूक न हो,इसके लिए एसपी खुद सड़क पर पैदल घूमें। पूरे एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे एसपी ने हुड़दंग करने वालों को रोक-रोक कर उन्हे सख्ती के साथ समझाया कि कोई ऐसी हरकत न हो,जिससे ला एंड आर्डर पर कोई असर पड़े।

होली पर हर तरफ खेले जा रहे रंग के बीच से निकले एसपी गोस्वामी पैदल चल कर शहर के नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, बिलग्राम चुंगी, बावन चुंगी,लखनऊ चुंगी,साण्डी चुंगी,बाज़ार और भीड़-भाड़ वाले इलाको में पहुंचे। उन्हे चौराहों पर कुछ हुड़दंग करते हुए दिखाई दिए। इस पर एसपी ने उन्हे रोका और सख्ती से कहा कि आपसी मोहब्बत के साथ त्यौहार मनाएं,कोई ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए जो ला एंड आर्डर पर असर डाले। इस बीच एसपी ने पब्लिक से बातचीत करते हुए कहा कि ला एंड आर्डर को बनाए रखने में पुलिस के साथ पब्लिक का साथ होना बेहद ज़रूरी है।

ये भी पढ़ें -BJP की 5वीं लिस्ट जारी, मेरठ से चुनाव लड़ेंगे रामायण के राम 'अरुण गोविल', पीलीभीत से वरुण का टिकट कटा