बहराइच: डीजे पर डांस को लेकर हुई मारपीट, चार बाराती घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। दरगाह थाना क्षेत्र में फखरपुर से आई बरात में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने और डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद घराती और बारातियों में मारपीट हो गई। जिसमें चार बराती घायल हो गए। बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र ग्राम खालिदपुर गांव से दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नई बस्ती मीरपुर कस्बा आई थी। शनिवार रात को 11 बजे बारात में डीजे बजने लगे। डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती और बारातियों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।

8

मारपीट में बराती महेश (16) पुत्र कैलाश, विदेशी (15) पुत्र राजू, विजय (16) पुत्र सकटू और लव कुमार (22) पुत्र परशु राम घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। बारात में मारपीट को लेकर शादी कार्यक्रम भी कुछ देर रुक गया। लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बहन की फावड़े से काटकर हत्या, भाई का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार