Bareilly News: अश्लील हरकत का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने ईंट से कुचलकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में होली के त्योहार पर अश्लील हरकत का विरोध करने पर युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। जिससे मृतक के परिवार में होली की खशियां मातम में बदल गईं।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ला में टॉवर वाली गली निवासी 20 वर्षीय गोलू श्रीवास्तव पुताई का काम करता था। जिसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था और इसको लेकर उनमें कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

वहीं सोमवार को होली के दिन सुबह करीब पांच बजे गोलू होलिका पर पूजा करने जा रहा था। तभी एक बार फिर उसकी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी। इस दौरान गली में दूसरे पक्ष का युवक शराब के नशे में अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करने लगा।

आरोप है कि इसका विरोध करने पर दबंग उसे पकड़कर अपने साथ ले गए और ईंट-पत्थर से गोलू के सीने पर वार कर दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया और गंभीर हालत में गोलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, होली के दिन युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना पुल पर मांझा से कटी युवती की गर्दन, भाई भी घायल

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD