हरदोई: दिल्ली से आ रही बस खाईं में गिरी,कंडक्टर घायल 

हरदोई: दिल्ली से आ रही बस खाईं में गिरी,कंडक्टर घायल 

हरदोई, अमृत विचार। दिल्ली से वापस लौट रही बस एका-एक बेकाबू हो कर खाईं में जा गिरी। जिससे उसके कंडक्टर की मौत हो गई। हादसा सोमवार की सुबह बेनीगंज कोतवाली के नयागांव के पास होना बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि सोमवार की सुबह बेनीगंज कोतवाली के नयागांव के पास दिल्ली से वापस लौट रही बस एका-एक बेकाबू हो कर वहीं खाईं में पलट गई। जिससे बस का कंडक्टर शादाब निवासी पट्टी थाना गढ़ मुक्तेश्वर ज़िला हापुड़ बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस उसे ज़ख्मी हालत में सीएचसी कोथावां पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बारे में एसएचओ बेनीगंज संजय त्यागी ने बताया है कि हादसे का शिकार हुए कंडक्टर के घर वालों को सूचना भेजी गई है।  उनके पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कार डिवाइडर से टकराई,शटरिंग कारोबारी की मौत
शटरिंग का कारोबार करने वाला युवक कार से ससुराल गया हुआ था और वहीं से अकेले वापस लौट रहा था। उसी बीच हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर गुलामऊ पुलिया के पास उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया,उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के बल्हेरा गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ लालू पाल पुत्र ऐलम रामपाल शहर में शटरिंग का कारोबार करता था। उसकी पत्नी वर्षा इकलौती बेटी के साथ अपने मायके टड़ियावां में थी। जितेंद्र उर्फ लालू पाल उनसे मिलने ससुराल गया हुआ था। जहां से वह सोमवार की दोपहर को डिज़ायर कार से अकेले अपने घर लौट रहा था। उसी बीच हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर कोतवाली देहात के गुलामऊ पुलिया के पास पहुंचते ही उसकी कार बेकाबू हो कर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें जितेंद्र उर्फ लालू पाल बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपने तीन भाइयों में बड़ा था। उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। हादसे में उसकी मौत होने की खबर से घर-परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -Holi 2024: होली पर सड़क दुर्घटना में 7 की मौत, 400 से अधिक घायल-1700 से ज्यादा मरीज पहुंचे सरकारी अस्पताल

ताजा समाचार