Bareilly News: होली की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बरेली/आंवला, अमृत विचार। होली खेलने गए दो युवकों की सड़क की हादसे में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला लठैता निवासी पंकज मौर्य (24) सोमवार को अपने दाेस्त उमेश कुमार (24) के साथ बजीरगंज बदायूं के गांव पेपल में बहन के घर होली खेलने गया था।
शाम को लौटते समय उनकी बाइक को बिसौली मार्ग पर मनौना गांव के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की बाइक खाई में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला भेजा। जहां डॅाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि पंकज की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी एक वर्ष की एक बेटी है। उमेश की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक दो वर्ष का बेटा है। पंकज और उमेश दोनों दोस्त थे। दोनों के घरों में होली की खुशियां मनाई जा रहीं थीं। हादसे की सूचना पर परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े, वहां पता चला कि दोनों को अस्पताल भेजा गया है। परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां उनके मरने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: रंग डालने से मना करने पर दबंगों ने किया पथराव, बच्चा गंभीर रूप से घायल
