अमेठी: जमीन विवाद में भिड़े दो सगे भाइयों के परिवार, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी- डंडे, कई घायल
अमेठी। बुधवार की सुबह आबादी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार आमने सामने हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंटों से हमला कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमे तीन युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी और जिस समय विवाद हुआ उस स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा का है जहाँ के रहने वाले सूर्य नारायण और इंद्रजीत दोनों सगे भाइयों में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
बुधवार की सुबह इंद्रजीत अपने 5 बेटों अरुण, विनय, संदीप, अम्बुज और अंतिम के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने गया था। इसी बीच सूर्य नारायण अपने बेटे विजय कुमार नाती दीपक और परिजनों के साथ दूसरे पक्ष पर ईंटों से हमला कर दिया जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
मारपीट में पास में ही मौजूद नल पर पानी भरने गए प्रदीप उर्फ दरोगा पुत्र जोखू प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही जमीन पर कब्जा करने गए विनय और संदीप समेत दोनों पक्षों को मिलाकर आधा दर्जन लोग घायल हो गया। आनन फानन में सभी घायलों को संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्रदीप, विनय और संदीप को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
पुलिस थी मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि जिस समय दोनों पक्षो में ईंटे चल रही थी उस समय स्थानीय पुलिस और 112 कि गाड़िया मौके पर मौजूद थी लेकिन पुलिस ने कोई कदम नही उठाया। बताया जा रहा है कि हफ्तों से दोनों पक्षों में जमीन कब्जेदारी को लेकर तनातनी चल रही थी। मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में था पुलिस की हीलाहवाली के चलते दोनों पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। संग्रामपुर थानाध्यक्ष श्रीराम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट मीडिया सेल को भेज दी गई।मीडिया सेल से जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: लक्ष्मण घाट पर स्नान के दौरान युवक ने बैरिकेट किया पार, हुआ हादसे का शिकार
