बहराइच के इस गांव में आजादी के 75 वर्ष बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बहराइच के इस गांव में आजादी के 75 वर्ष बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं,  ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बौंडी/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के हनुमानपुरवा गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसको लेकर गांव के लोगों ने गुरुवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने सड़क, नाली और आवास दिलाए जाने की मांग की।

फखरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा राजा रेहुआ के मजरा हनुमान दासपुरवा गांव की स्थिति काफी खराब है। यहां के लोगों को खंडजा, जलनिकसी के लिए नाली और पात्र लोगों को आवास भी नहीं मिल रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि हम सभी 75वीं आजादी मना रहे हैं। लेकिन आज भी विकास कार्य से कोसो दूर हैं। इसी को लेकर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

7

गाँव निवासी ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानी से हम ग्रामीण नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। हमारे गाँव में एक भी सड़क ऐसी नही है जो बिना कीचड़ में पाँव रक्खे हम लोग अपने गंतब्य की तरफ जा सके। गांव निवासी ग्राम पंचायत सदस्य गेंदाराम यादव ने बताया कि हमारे गांव में लगभग बीस वर्ष से सभी सड़के खराब है।

बरसात के मौसम में हम सभी को आने जाने में काफी समस्या होती है, महिलाएं और बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। 
ग्रामीण कंधई लाल ने कहा कि रास्ते की समस्या को लेकर कई बार हम लोगों ने जुम्मेदार लोगों से शिकायत की लेकिन कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन के बाद सभी ने खंड विकास अधिकारी और एसडीएम को ज्ञापन भेजा। गांव में सड़क निर्माण के साथ जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: हीना बनी संगीता, प्रेमी महेश संग मंदिर में रचाई शादी, कहा- अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं.., देखें Video

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब सरकारी स्कूलों में स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने की तैयारी, बच्चों को जल्द मिलेगा नई सुविधा का लाभ
Kerala: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर LDF विधायक अनवर पर मामला दर्ज 
बाराबंकी: आधी आबादी के जिम्मे होंगे आधा दर्जन पिंक बूथ! मॉडल, दिव्यांग और युवा बूथ भी होंगे आकर्षण का केंद्र
मुरादाबाद : बेटे ने पिता की मौत को बताया हत्या, मामला निकला झूठा
लखनऊ: लड्डू खाने से बीमार हुए एक दर्जन से अधिक बच्चे, बलरामपुर अस्पताल में चल रहा इलाज 
रामपुर : मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती