बाराबंकी: आधी आबादी के जिम्मे होंगे आधा दर्जन पिंक बूथ! मॉडल, दिव्यांग और युवा बूथ भी होंगे आकर्षण का केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

संवाददाता/रीतेश श्रीवास्तव, बाराबंकी अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में जिले के 2615 बूथाें पर होने वाले मतदान के दौरान आधा दर्जन बूथों के इर्द-गिर्द गुलाबी रंग का खास प्रभाव दिखेगा। 20 मई को होने वाले मतदान ऑल वूमेन पोलिंग बूथ (पिंक बूथ) बनाए गए हैं।

इन बूथों पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों सहित चुनावी प्रक्रिया की देखरेख महिलाओं के जिम्मे होगी। इन आधा दर्जन पिंक बूथों पर गर्भवती महिला के लिए खास सुविधाएं होंगी। पांचवें चरण में जिले में 20 मई को वोटिंग होनी है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे छह बूथों को पिंक बूथ का दर्जा दिया गया है। इन बूथों पर कर्मचारी से लेकर पुलिस कर्मियों तक सब महिलाएं ही होंगी।

इन बूथों के इर्द-गिर्द सब कुछ गुलाबी रंग का होगा। पूरे बूथ को गुलाबी रंंग के कपड़े व गुब्बारे से सजाया भी जाएगा। मतदान के दिन 20 मई को ऑल वूमेन बूथ पर करीब दस हजार से अधिक मतदाताओं को वोटिंग का मौका मिलेगा। किसी भी तरह की जानकारी, सुरक्षा की देखरेख की भी जिम्मेदारी महिला कर्मियों पर रहेगी। महिलाओं की कार्यक्षमता और सशक्तीकरण के मद्देेनजर पिंक बूथ की दिशा में पहल की गई है।

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा

सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और मताधिकार का प्रयोग करने से कोई पीछे न रह जाए, इस लिहाज से पिंक बूथ पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा होगी, ताकि वोटिंग के दौरान गर्मी में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।


यहां होंगे पिंक बूथ

वि.स.कुर्सी-- 216 पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के कमरा नंबर-3
वि.सं.-रामनगर- 239 प्रा.वि. प्रथम रामनगर कमरा नंबर-2
वि.स.-बाराबंकी- 394 आनंद विहार इंटर कॉलेज लखपेडाबाग- क.न.-1
वि.स.-जैदपुर- 94 प्रा.वि. रसौली- कक्ष स.-1
वि.स.-दरियाबाद- 311 पटेल पंचायती इंटर कॉलेज आरएसघाट-क.न.-3
वि.स.- हैदरगढ़- 245 उ.प्रा.वि. हैदरगढ़ मध्य भाग-2


यह बूथ होंगे दिव्यांग  
 
वि.स.कुर्सी-- 454 प्र.वि.गंगौली क.नं.-2
वि.सं.-रामनगर- 204 उ.प्रा.वि. मलौली क.नं. -2
वि.स.-बाराबंकी- 385 प्रा.वि.बडेल द्वितीय-  क.न.-1
वि.स.-जैदपुर- 79 कंपोजिट वि.फतेहसरांय- कक्ष स.-2
वि.स.-दरियाबाद- 305 प्रा.वि. मालिनपुर क.न.-2
वि.स.- हैदरगढ़- 265  उ.प्रा.वि. घरकुइयां क.सं.-2

युवा बूथ भी देंगे अलग पहचान

वि.स.कुर्सी-- 44 रा.इ.का.बेलहारा क.नं.-5
वि.सं.-रामनगर- 164 प्रा.वि. बरियारपुर क.नं. -2
वि.स.-बाराबंकी- 334 जीजीआईसी-  क.न.-20
वि.स.-जैदपुर- 281 उ.प्रा.वि. सतरिख- कक्ष स.-1
वि.स.-दरियाबाद- 375 प्रा.वि. गोरपुर क.न.-2
वि.स.- हैदरगढ़- 311 प्रा.वि. सुबेहा द्वितय क.सं.-1

इसके अलावा कुर्सी विधानसभा में 10, रामनगर में 3, बाराबंकी और जैदपुर विधानसभा में नौ-नौ तथा दरियाबाद और हैदरगढ़ में 10-10 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं।

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनेंगे। इन बूथों की कमान महिलाएं संभालेंगी। पिंंक बूथ अच्छे ढंग से सजाए जाएंगे। महिलाएं दूसरी महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करें, यही पिंक बूथ बनाने का मकसद है। इसके साथ ही दिव्यांग बूथ भी बनाए जाएंगे।

सत्‍येंद्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी।

 

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान समाप्त, करीब 60.96 प्रतिशत हुई वोटिंग

संबंधित समाचार