बलरामपुर: पुलिस ने दिव्यांग बच्चे को परिजनों से मिलाया, परिवार में दौड़ी खुशी की लहर 

बलरामपुर: पुलिस ने दिव्यांग बच्चे को परिजनों से मिलाया, परिवार में दौड़ी खुशी की लहर 

बलरामपुर अमृत विचार। गुरुवार को पुलिस की एण्टीरोमियों टीम ने गोंडा जनपद के एक मानसिक दिव्यांग बच्चे को परिजनों से मिलवाया। क्षेत्र सादुल्लानगर एण्टीरोमियों टीम उपनिरीक्षक शुभम सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे तभी कस्बा सादुल्लानगर में मुबारक मोड़ के पास एक मानसिक दिव्यांग बालक उम्र करीब 8 वर्ष रोता हुआ मिला बातचीत से मानसिक दिव्यांग लग रहा था, घर का पता नही बता पा रहा था। 

एण्टीरोमियों टीम द्वारा बालक का फोटो तत्परता पूर्वक सोशल मीडिया में प्रसारित कराया। परिणाम स्वरूप 6 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चे के परिजन पिता का नाम टिकोरी लाल व माता का नाम विमला देवी निवासी पुकन्नी मशमूले उपाध्यायपुर ग्रिन्ट थाना मनकापुर जनपद गोण्डा मोबाईल से संपर्क स्थापित हुआ। 

बालक के परिजन तत्काल थाना सादुल्ला नगर पहुंचे एवं बच्चे से मिलवाया गया। पिता टिकोरी लाल ने बताया कि उनका बच्चा कुछ मंदबुद्धि है। आज सुबह घर से अकेले निकल गया था तथा भटकते हुए सादुल्ला नगर आ गया था, जिसकी खोजबीन में लोग सुबह से ही की जा रही थी। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: किशोरी का अपहरण करने पर कोर्ट ने युवक को सुनाई पांच साल कैद की सजा