रुद्रपुर: मामूली विवाद के चलते महिला पर फेंका खौलता हुआ तेल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जब दो दुकानदारों के बीच मामूली विवाद के चलते पहले कहासुनी शुरू हुई।

उसके बाद लाठी डंडे चलने लगे। जब एक दुकानदार की पत्नी बीच बचाव को आई तो आवेश में आकर दूसरे पक्ष के दुकानदार ने खोलता हुआ तेल महिला के ऊपर फेंक दिया और लोहे का बट सिर पर मार दिया। जिससे महिला लहुलूहान होकर नीचे गिर गई। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती स्थित ईदगाह के समीप रफीक और सद्दाम की आमने सामने दुकान है। शनिवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों दुकानदार में विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जब रफीक की पत्नी फिरोजा बीच बचाव को आई तो दूसरे पक्ष के दुकानदार ने तराजू का लोहे का बाट सिर पर मार दिया और उसके बाद कढ़ाई में खौलता हुआ तेल महिला के ऊपर फेंक दिया।

इससे महिला घायल होने के साथ ही झुलस गई और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई, जबकि नजदीक खड़ी एक युवती भी उसकी चपेट में आ गई। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर और वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच शुरू हो गई।

संबंधित समाचार