लखीमपुर-खीरी: अधेड़ ने घर के अंदर खुद को मारी गोली, मौत
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हरना नरायनपुर में शनिवार की रात शराब के नशे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके से तमंचा बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव हरना नारायणपुर निवासी रामकिशोर पुत्र श्रीराम नशे का आदी थी। शनिवार को शराब पीकर वह अपने घर के कमरे में चारपाई पर बैठा था। तभी शाम को लगभग सात बजे उसने तमंचे से सीने पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले उसने शराब छोड़ दी थी। उसके बाद इधर कई दिनों से फिर से शराब पीना शुरू कर दिया था।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि रामकिशोर ने शराब के नशे में खुद को गोली मारी है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रैक्टर, युवक की मौत
