Kanpur Weather News: अल नीनो के असर से तपेगा अप्रैल, झुलसेगी मई...समय से पहले चलेगी हीट वेव

कानपुर में मई में भीषण गर्मी पड़ेगी

Kanpur Weather News: अल नीनो के असर से तपेगा अप्रैल, झुलसेगी मई...समय से पहले चलेगी हीट वेव

कानपुर, अमृत विचार। इस बार गर्मियों में अल नीनो के असर से शहर में तपिश जल्द बढ़ेगी। अप्रैल से ही गर्मी का प्रकोप तेज हो जाएगा। इसका असर अभी से दिखाई देने लगा है। इस बार जल्द हीट वेव का भी सामना करना पड़ सकता है। अल नीनो के असर से प्री मॉनसून भी कमजोर हो सकता है। सीएसए के मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। 3.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलता दिख सकता है। अगले तीन महीने भीषण गर्मी कहर दिखा सकती है। अल नीनो के प्रभाव से इस बार प्री मानसून का दौर छोटा और कम रहेगा। अप्रैल, मई और जून में हीटवेव का दौर रहेगा। शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान हल्के व मध्यम बादल भी रह सकते हैं। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र के हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई...गैंग लीडर बना प्रभात, जानें- पूरा मामला