Auraiya Accident: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर...दो की मौत व दो गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में सड़क हादसे में दो की मौत

औरैया, अमृत विचार। सोमवार की देर रात मुरादगंज–फफूंद मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई  रेफर कर दिया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव  सलैया बखरिया निवासी  मोहित  कुमार (15 वर्ष ) पुत्र सुनील कुमार अपने गांव के रहने वाले शिवम ( 18 वर्ष ) पुत्र राजू के साथ बाइक से किसी काम से मुरादगंज जा रहे थे। जैसे ही वह मुरादगंज – फफूंद मार्ग पर पुरवा डोरी के सामने पहुंचे थे, तभी मुरादगंज से सब्जी लेकर अपने घर जा रहे सचिन कुमार ( 18 वर्ष ) पुत्र  अरुण कुमार और दिनेश बाबू उर्फ गोलू (22 वर्ष ) पुत्र मूल चंद्र निवासीगण रजौहापुर कोतवाली औरैया की बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और शिवम और मोहित बंबे में जा गिरे। वहा से गुजर रहे थे लोगो ने सड़क हादसा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंबे से बाहर निकाल कर घायल अवस्था में चारो युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। 

जहां डाक्टरों की टीम ने दिनेश बाबू उर्फ गोलू निवासी शहबाजपुर और मोहित कुमार निवासी सलैया बखरिया को मृत घोषित कर दिया। और सचिन और शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। मृतक दिनेश बाबू की गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था।

बीते चार फरवरी को उसकी जालौन जनपद के महातौली की प्रियंका के साथ हुई थी। दिनेश बाबू शादी के बाद से ही घर पर था वह नौकरी पर नही गया था। और दिनेश बाबू अपनी चार बहनों के बीच इकलौता भाई था।  कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइको की आमने सामने टक्कर हुई है। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो युवकों बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज सैफई रेफर किया गया है। मृतकों का पंचायत नामा भरा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: राखी मंडी में लगी भीषण आग...दुकानें व झोपड़ियां जलकर खाक, दमकल व पुलिस मौके पर मौजूद, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार