बाराबंकी: 73 साल में 11.81 लाख के पार पहुंचा मतदाताओं का कुनबा, हर चुनाव में बढ़ते प्रत्याशियों के भाग्य विधाता

बाराबंकी: 73 साल में 11.81 लाख के पार पहुंचा मतदाताओं का कुनबा, हर चुनाव में बढ़ते प्रत्याशियों के भाग्य विधाता

रीतेश श्रीवास्तव/बाराबंकी, अमृत विचार। आजादी के बाद पहली बार  सन 1951 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद जिले में प्रत्याशियों के भाग्य विधाता कहे जाने वाले मतदाताओं का कुनबा आज 19 लाख 11 हजार 666 तक पहुंच गया है। सात दशक से अधिक समय में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के वोटरों में 11 लाख 81 हजार 397 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। वर्ष 1951 लोकसभा चुनाव पर हुए चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 30 हजार 269 थी। जो इस बार चुनाव में 19 लाख 11 हजार 666 तक पहुंच गई है।

देश के पहले आम चुनाव में इस सीट का नाम लखनऊ डिस्ट्रिक्ट कम बाराबंकी था। इस सीट पर पहली बार 1951 में हुए चुनाव में 7 लाख 30 हजार 269 मतदाताओं में से 4 लाख 98 हजार 95 मतदाताओं ने हिस्सा लेकर जिले का पहला सांसद चुना था। इस बीच लोकसभा क्षेत्र में वोटर बढ़े भी घटे भी। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 11 हजार 666 हो गई है।

इसमें दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के वोटर शामिल नहीं हैं। इस प्रकार देखे तो पिछले सात दशक से भी ज्यादा के समय में वोटरों की संख्या में 11 लाख 81 हजार 397 मतदाताओं का इजाफा हुआ है।  इसके बाद सन 1957 के दूसरे चुनाव में जहां वोटरों की संख्या 8 लाख नौ हजार 955 पहुंंची थी वहीं इसके बाद मतदाताओं की संख्या में लगभग बढ़ोत्तरी ही होती गई।

साल दर साल वोटरों पर एक नजर

वर्ष---मतदाता--पड़े वोट
1951--730269--498095
1957--809955--727592
1962--851988--441863
1967--1032337--530739
1971--1090074--450104
1977--602833--305749
1980--653671--311092
1984--692717--387428
1989--868388--456710
1991--880429--450698
1996--1097187--507199
1998--1107117--582282
1999--1089797--631347
2004--1214953--540267
2009--1422218--743428
2014--1720678--1068196
2019--1816103--1154376
2024 -- 1911666--  20 मई को मतदान

 पहले चुने जाते थे दो सांसद

1962,1967 और 1971 के लोकसभा चुनाव में जिले से दो सांसद चुने गए थे। एक सीट एससी तो दूसरी सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होती थी। एससी सीट के रुप में रामसनेहीघाट तो सामान्य सीट के रूप में बाराबंकी लोकसभा सीट जानी जाती थी। यही वजह है की चार्ट में 1962,1967 और 1971 दोनों सीटों के मतदाताओं की संख्या व पड़े वोटों की संख्या एक साथ जोड़ी गई है। इसके कारण वोटरों की संख्या 10 लाख से ऊपर चली गई है।

 बाराबंकी लोकसभा सीट में हैं पांच विधानसभा क्षेत्र

53 बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें बाराबंकी सदर, जैदपुर, हैदरगढ़, रामनगर, कुर्सी शामिल हैं। जबकि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र अयोध्या लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यहां करीब 4 लाख 17 हजार 751 मतदाता हैं। जबकि बाराबंकी लोकसभा सीट पर 19 लाख 11 हजार 666 वोटर हैं। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 29 हजार 417 है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: घटिया सामग्री से कैसे पूरा होगा प्रोजेक्ट अलंकार, कार्यदाई संस्था पर लगा निर्माण कार्य में धांधली का आरोप