बरेली: संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी ड्रोन से निगरानी, एडीजी ने दिए दिशा निर्देश

बरेली: संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी ड्रोन से निगरानी, एडीजी ने दिए दिशा निर्देश

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। एडीजी पीसी मीना ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन बैठक में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों ईद, नवरात्र, राम नवमी और झूलेलाल जयंती पर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपसी घुले सुशील चंद्रभान भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करें और जुलूसों में पर्याप्त फोर्स लगाएं। इसके अलावा पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग और धर्म गुरुओं की बैठक करें। सोशल मीडिया पर भी नजर रखें। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्य योजना तैयार करें और अराजक तत्वों पर भी कार्रवाई करें। मतदान के दिन डायल 112 का रूट और ड्यूटी चार्ट चिह्नित करें।

ये भी पढे़ं- बरेली: कुत्ते के काटने से हो गई ग्रामीण की मौत, आईडीएसपी को पता नहीं लगा