बहराइच: मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच: मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच, अमृत विचार। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सड़कों में मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। विभागीय अधिकारी जब शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो मजबूरी में ग्रामीण सड़क पर उतर हैं। इसके बाद भी अधिकारियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

बलहा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लगदिहा के मजरा लोधनपुरवा में डामर रोड बन रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर सरकार की ओर से 32 लाख रूपये का बजट जारी किया गया है। लेकिन सड़क निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों की ओर से मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण बिना पत्थर और बजरी के करवाया जा रहा है। जिससे एक तरफ सड़क बन रहा है तो दूसरी तरफ उजड़ रही है। इससे नाराज लोगों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। सभी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता और जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच करवाई जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाए। इस दौरान सुरेश कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार विजय कुमार, राम चंद्र, चुन्नू लाल और अजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। इस मामले में अवर अभियंता आशीष सिंह से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल नंबर नाट रीचबल बताता रहा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अफजाल अंसारी के लोकसभा चुनाव लड़ने में संशय, सपा से हैं उम्मीदवार