Banda: न्याय दिलाने को बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट की बेंच खुलनी चाहिए...अपर सत्र न्यायाधीश ने अतर्रा बार पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

बांदा में अपर सत्र न्यायाधीश ने अतर्रा बार पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Banda: न्याय दिलाने को बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट की बेंच खुलनी चाहिए...अपर सत्र न्यायाधीश ने अतर्रा बार पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

बांदा, अमृत विचार। तहसील परिसर में अतर्रा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बार और बेंच की मजबूती से लोगों को न्याय मिलता है। लोगों को न्याय देने के लिए बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट की बेंच खुलनी चाहिए। सरकार सस्ता व सुलभ न्याय देने की बात तो करती है, लेकिन हाईकोर्ट की बेंच व जजों की संख्या बढ़ाने जैसे चुनावी मुद्दे नहीं बनाते।

अतर्रा तहसील अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) कमरूज्जमां खान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह राठौर समेत महासचिव राजेंद्र जाटव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिंह, अर्जुन प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद कुशवाहा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) लवकुश कुमार, गुप्ता संयुक्त सचिव (प्रशासन) संतोष कुमार, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) धीरेंद्र सिंह व वरिष्ठ सदस्य महेश प्रसाद मौर्य और कनिष्ठ सदस्य काशी प्रसाद तथा वरिष्ठ सदस्य द्वारपाल वर्मा व संतोष द्विवेदी को निष्ठा व ईमानदारी से पद के निर्वहन की शपथ दिलाई।

अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बार और बेंच सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के मजबूत रिश्ते से ही लोगों को न्याय मिलता है। उन्होंने बुंदेलखंड स्तर पर हाईकोर्ट की स्थापना के साथ ज्यादा से ज्यादा जजों की नियुक्ति की बात कही। अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) हेमंत कुमार कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है। अधिवक्ता समाज का नेतृत्व करने वाला है। अधिवक्ता समाज व राष्ट्र की सेवा करता है। इनका योगदान महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश बर काउंसिल पूर्व उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने अधिवक्ताओं के हित में हर कार्य करने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अधिवक्ताओं को सरकार से मदद का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर पूर्व महासचिव मनोज द्विवेदी पूर्व चेयरमैन रामकिशोर तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ पूर्व महासचिव ओमप्रकाश गौतम, बबेरू तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गुलाबचंद यादव, सुनील पांडेय, मनोज द्विवेदी, सूरज बाजपेई, बृजमोहन सिंह राठौर, राजेंद्र गुप्ता, श्यामबाबू गुप्ता, रामप्रसाद वर्मा, शिव भवन कुशवाह, लखन मिश्रा, विनय मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व आरती व प्रियांशी तिवारी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें- Banda: डीआर क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक व रेहान का स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ चयन; खिलाड़ियों में खुशी

ताजा समाचार

उत्तराखंड के अधिकारियों से अवैध खनन का डंपर छुड़ा ले गए यूपी के खनन माफिया...स्वार के एक अधिकारी ने अवैध खनन का डंपर पकड़ कर छोड़ा, भूमिका संदिग्ध
श्रावस्ती में इलेक्शन को लेकर पुलिस मुस्तैद, बॉर्डर पर कड़ी नजर-पुलिस अधीक्षक ने की बैठक 
जैसलमेर: तनोट से रामगढ़ आ रही पर्यटकों की कार पलटी, चालक की मौत...कई घायल
Farrukhabad: डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश, बोले- सभी बूथों पर ओआरएस का घोल व मेडिकल किट उपलब्ध रहे
अयोध्या पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन
शाहजहांपुर: 'मजदूर दिवस पर नए श्रम कानूनों का विरोध रहेगा जारी', मजदूर संगठन