उत्तराखंड के अधिकारियों से अवैध खनन का डंपर छुड़ा ले गए यूपी के खनन माफिया...स्वार के एक अधिकारी ने अवैध खनन का डंपर पकड़ कर छोड़ा, भूमिका संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

मसवासी,अमृत विचार। कोसी नदी में अवैध खनन की लगातार  मिल रही शिकायतों पर राजस्व व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। मंगलवार देर रात को नायब तहसीलदार वीरेंद्र संजवान ,देवेंद्र सिंह , हलका पटवारी मोहन सिंह रावत ,दीपक चौहान व खनन विभाग के खनन मोहर्रिर होशियार सिंह ने संयुक्त रूप से  अवैध खनन से भरे एक डंपर को रोका,तो डंपर चालक डंपर को  उत्तर प्रदेश की सीमा में ले गया। उत्तर प्रदेश के खनन माफिया जबरन डंपर को अधिकारियों से छुड़ा ले गए।

बता दें कि राजस्व व खनन विभाग की टीम कोसी नदी पार किसी जमीनी विवाद से वापस लौट रही थी। जहां से लौटते समय एनएच 74 पर चेकिंग करने लगे  उत्तर प्रदेश के खनन माफिया ने उन्हें रॉयल्टी चेकिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश की सीमा का हवाला देते हुए डंपर छुड़ा ले गए।  उधर स्वार नायब तहसीलदार ने भी खनन से ओवरलोड डंपर को मिलक नौखरीद ओवर ब्रिज के नीचे सेमरा लाडपुर के एक स्टोन क्रॅशर पर जाते हुए पकड़ लिया लेकिन यहां भी खनन माफिया हावी हो गए।

डंपर को छुड़ाने के लिए दबाव बना लिया। खनन माफिया के एकत्र होते ही तहसील अधिकारी और कर्मचारी सहम गए और साठगांठ कर डंपर छोड़ दिया गया।  खनन माफिया के क्षेत्र में हावी होने से तहसील प्रशासन के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। दूसरी ओर, एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया कि अवैध खनन का वाहन पकड़े जाने के मामले संज्ञान में नहीं हैं फिर भी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें :- रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार