वोटिंग के दिन बूथ पर हंगामा करने को लेकर उकसा रहा भाजपा नगर मंत्री गिरफ्तार, कहा - विपक्षियों का ज्यादा पड़े वोट तो मतदान केंद्र पर कर दें हंगामा...VIDEO
संभल/बहजोई/ अमृत विचार। पोलिंग पार्टी के बूथ पर पहुंचने के बाद भाजपा का नगर मंत्री भुवनेश वार्ष्णेय ने लालच लेकर उनकी सेवा करने तथा विपक्ष का वोट अगर पड़ रहा है तो उसकी गति धीमी करने को लेकर बूथ पर हंगामा करने जैसे टिप्स कार्यकर्ताओं को दे रहा था। वीडियो वायरल हुआ तो मामला चुनाव प्रेक्षक तक पहुंचा।
इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और भाजपा नगर मंत्री को उसकी परचून की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही गिरफ्तारी की सूचना भाजपाइयों को हुई तो वह थाने पर जमा हो गए। गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने सवाल जवाब किये। कोतवाल ने गिरफ्तारी की वजह बताई तो भाजपाई थाने से लौट गए।
अब पुलिस नगर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता भुवनेश वार्ष्णेय कहता नजर आ रहा है कि जब मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों पहुंच जाएं तो उनसे मिल लें। ताकी मतदान के दिन कोई दिक्कत न हो।
भाजपा नेता मतदान ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की बात कह रहा है। वीडियो में भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षियों का मतदान ज्यादा हो रहा हो तो हंगामा कर झगड़ा हंगामा कर लें ताकि विपक्ष की महिलाएं वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर न पहुंचें।
ये भी पढ़ें :- नाबालिग से जिस्म फरोशी कराने में दिल्ली के कोठा संचालक दंपति गिरफ्तार, 50 हजार में किया था सौदा
