लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शेष तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने मध्य प्रदेश की शेष तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने मुरैना सीट से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है। 

इसके साथ ही राज्य की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं। एक सीट खजुराहो कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है। हालांकि उस पर से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया है। 

ये भी पढे़ं- यूपी में 'डबल इंजन सरकार' के पास बहुत कम ईंधन, चार जून को हो जाएगा बंद: कांग्रेस

 

 

संबंधित समाचार