बहराइच: कम उम्र में शादी के बजाए पढ़ाई रखें जारी, बोले श्रम अधिकारी, विदाई समारोह में रोने लगीं छात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के बालिका विहान आवासीय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्राओं का शनिवार को अंक पत्र वितरण के साथ विदाई समारोह का आयोजन हुआ। श्रम अधिकारी ने बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने और कम उम्र में शादी न करने की सीख दी। शहर के हुजूरपुर रोड पर समाजशास्त्र विभाग की ओर से बालिका विहान आवासीय विद्यालय का संचालन होता है। कक्षा तक चलने वाले विद्यालय में श्रमिकों की बेटियां निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करती हैं।

शनिवार को कक्षा आठ में पढ़ने वाली विद्यालय की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्रम अधिकारी सिद्धार्थ मोदयानी रहे। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में भी कम उम्र में बालिकाओं की शादी होती है। यह गलत है, बालिकाएं आगे की पढ़ाई करें। क्योंकि जीवन में समस्याएं आती रहती है।

6 (2)

इसके बाद विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इंटरमीडिएट के साथ आगे की भी पढ़ाई करें। कभी कोई दिक्कत हो तो स्कूल में आकर जानकारी या सहयोग ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में बिताए याद लोगों को याद आएंगी। जूनियर छात्राओं ने सीनियर को नाम देकर संबोधित किया।

इसके बाद छात्राओं को लायंस आशा क्लब की अध्यक्ष संध्या गोयल और सचिव रुचि पांडेय की ओर से पानी का बोतल दिया गया। इसके अलावा सभी छात्राओं को ब्रेक फास्ट करवाया गया। वार्डेन प्रिया प्रसाद ने सभी बच्चों को ज्यामेट्री दी। इसके बाद सभी को विदाई दी गई तो सभी छात्राएं भावुक होकर रोने लगीं। इस दौरान रूमन देवी, निधि मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, भू रत्न श्रीवास्तव, संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में बड़ा हादसा: नदी में नहाते समय डूबे चार बच्चे, बचाने गया ट्रैक्टर चालक भी डूबा, दो के शव बरामद तीन अभी भी लापता

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज