कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों के उम्मीदवार किए घोषित, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवार घोषित किए। कांग्रेस महासचिव के वीडियो गोपाल ने यहां बताया पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि बनगांव (सु) से प्रदीप विश्वास, उलूबेरिया से अजहर मलिक तथा घटाल से डॉ. पपिया चक्रवर्ती को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही, कांग्रेस 247 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

ये भी पढ़ेें- ममता ने जांच एजेंसियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'वह TMC नेताओं से BJP में शामिल होने या कार्रवाई...' 

संबंधित समाचार