बाराबंकी DM ने मतदाताओं से किया संवाद, बोले-बूथ आने में असमर्थ हैं तो घर से करें मतदान, मैं हूं न

बाराबंकी DM ने मतदाताओं से किया संवाद, बोले-बूथ आने में असमर्थ हैं तो घर से करें मतदान, मैं हूं न

बाराबंकी, अमृत विचार। वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म 12 डी की व्यवस्था की गई है, इससे जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है और बूथ तक आने में समस्या है, उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट की व्यवस्था मिलेगी। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से कराया जाएगा। 

जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार मंगलवार को नगर पालिका सभागार में उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा “स्वीप” के अंतर्गत आयोजित वरिष्ठ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा अगर कि 85 या उससे अधिक उम्र के कोई भी मतदाता 20 मई को बूथ तक आने में अस्मर्थ है तो कोई बात नहीं इससे पहले आपके घर तक बीएलओ पहुंचेगा और पोस्टल बैलेट के लिए आपसे 12 डी फार्म भरवाए। इसके बाद आप घर बैठे अपने सांसद का चुनाव कर सकेंगे। ऐसी व्यवस्था निर्वाचन आयाेग ने की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा की गई। एआरपी बंकी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रार्थना का सुमधुर गायन किया गया।

जिले के प्रसिद्ध कवि अजय प्रधान, प्रदीप महाजन, जितेंद्र जीतू, अनिल श्रीवास्तव, संत कुमार, गुरु चरण दास, गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ अंबरीश अंबर, सुभाष चंद्र तिवारी ने अपनी कविताओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को बल प्रदान किया एवं होली पर सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। आयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष रूप नारायण बैसवार ने कहा कि युवा अधिकारियों के नेतृत्व में अवश्य ही जिला मतदान में सिरमौर बनेगा। इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम में सीडीओ अ. सुदन, एसडीएम श्वेता मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए संतोष देव पांडे आदि माैजूद रहे।


आयु वार मतदाताओं पर एक नजर
18 से 19 वर्ष के 27 हजार 949 मतदाता
20 से 29 वर्ष के 4 लाख 76 हजार 387
30 से 39 वर्ष के 6 लाख 38 हजार 925
40 से 49 वर्ष के  4 लाख 33 हजार 300
50 से 59 वर्ष के 3 लाख 84 हजार 314
60 से 69  वर्ष के 2 लाख 28 हजार 544
70 से 79 एक लाख दो हजार 85 
80 से 89 वर्ष के 30 हजार 270
90 से 99 वर्ष के 6 हजार 695
100 से 109 वर्ष के 374
120 वर्ष के वोटर तीन

ये भी पढ़ें -Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में 9 रातों का पूरा करना चाहिए व्रत, जानिये उपवास और पारण के नियम