बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मी में 40 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मी में 40 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

बरेली, अमृत विचार: गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 40 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। अप्रैल, मई और जून में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में 36 का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, असम जैसे राज्यों के लिए चलेंगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 22 अप्रैल से 31 मई तक 05097 टनकपुर दौराई स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन टनकपुर से चलकर बरेली जंक्शन रात 21:25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 05098 दौराई-टनकपुर प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को दौराई से चलकर अगले दिन सुबह 06:25 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा 05045 लालकुआं-राजकोट 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से चलकर बरेली जंक्शन 15:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05046 राजकोट लालकुआं 22 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से चलकर अगले दिन 01:45 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

04518 चंडीगढ़-गोरखपुर 25 अप्रैल से 27 जून तक चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को चलकर बरेली जंक्शन अगले दिन सुबह 07:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04517 गोरखपुर चंडीगढ़ 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलकर बरेली जंक्शन अगले दिन सुबह 07:00 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा 04068 दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 28 जून के बीच दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलकर अगले दिन देर रात 00:01 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04067 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 29 जून के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दरभंगा से चलकर अगले दिन दोपहर को 12 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

यह ट्रेनें भी चलेंगी
रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग तिथियों में जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है, उनमें 04028/04027 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार, 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार, 04010/04009 आनंद विहार-जबलपुर-आनंद विहार, 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली, 04310/04309 देहरादून-गोरखपुर-देहरादून,

04312/04311 देहरादून-हावड़ा-देहरादून, 04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून, 04680/04679 श्री वैष्णोदेवी कटरा-गुवाहटी-श्री वैष्णोदेवी कटरा, 04682/04681 जम्मूतवी-कोलकाता-जम्मूतवी, 04624/04623 श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी-श्री वैष्णोदेवी कटरा, 04530/04529 भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा, 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर, 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा और 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अखिलेश यादव के पीछे RSS का रिमोट कंट्रोल, तौकीर रजा ने सपा पर साधा निशाना

ताजा समाचार

पीयूष चावला ने कहा- पीठ में थोड़ी जकड़न के कारण 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर खेले रोहित शर्मा 
कांग्रेस से उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने छोड़ा मैदान, पार्टी को लौटाया टिकट, जानिए क्या है वजह
Unnao: गंगा बैराज सरैयां आरओबी के निर्माण में आई तेजी...जुटाए गए संसाधन, रोजाना जाम से राहगीर होते परेशान
लखनऊ: सिटी इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के साथ बड़ा धोखा, किराया एसी का सफर कर रहे साधारण में
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में प्रशिक्षण छोड़ने पर प्रधान शिक्षिका को किया निलंबित...अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
पीलीभीत: हाईवे पर अव्यवस्थाएं थीं हादसे का सबब, ब्लैक स्पॉट पर भी मिली खामियां...अब कराए जाएंगे काम