लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली की तीन तथा पंजाब की छह लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की।

पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली की तीन, पंजाब की छह और उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश की है जिन्हें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकार कर लिया है।

पार्टी ने दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा सीट से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्व से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम से उदित राज को टिकट दिया है।

पंजाब में अमृतसर से गुरजीत सिंह आहुजा, पटियाला से धर्मवीर गांधी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से उज्जवल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया गया है।

ये भी पढे़ं- होशंगाबाद में बोले पीएम मोदी, परमाणु हथियारों को खत्म कर देश की रक्षा नहीं कर सकते

 

 

ताजा समाचार