जानिए मुरादाबाद में VVIP किस समय और कहां डालेंगे वोट...सपा की रुचि वीरा और भाजपा के सर्वेश में असमंजस

जानिए मुरादाबाद में VVIP किस समय और कहां डालेंगे वोट...सपा की रुचि वीरा और भाजपा के सर्वेश में असमंजस

भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह और सपा प्रत्याशी रुचि वीरा।

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने है। ऐसे में मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी किस बूथ स्थल पर और किस समय मतदान करेंगे इस पूरे विवरण को अमृत विचार आपके साथ साझा कर रहा है। मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सुबह 9:00 बजे अपने परिवार सहित विलसोनिया इंटर कॉलेज पुलिस लाइन के पास सिविल लाइंस में मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। वहीं मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के महापौर विनोद अग्रवाल सुबह 8:00 बजे लाजपत नगर स्थित प्रसादी लाल इंटर कॉलेज में अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह

मुरादाबाद से भाजपा के नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता अपने आवास के पास गांधीनगर स्थित गांधी नगर पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह 9:30 पर अपने परिवार के साथ वोट डालेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन अपने आवास के पास गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में दोपहर 12:00 बजे अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

रितेश गुप्ता भाजपा नगर विधायक

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी से सपा के देहात विधायक हाजी नासिर कुरेशी कल सुबह 10:00 बजे ईदगाह रोड स्थित एसएसबी इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।  तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा के रत्तपुरा में मतदान करते हैं। हालांकि वो किस समय अपने मत का प्रयोग करेंगे ये स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है।

मुरादाबाद की लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरफान सैफी ठाकुरद्वारा के मुस्लिम इंटर कॉलेज में सुबह 8:30 बजे अपने परिवार समेत मतदान करेंगे। तो वहीं समाजवादी पार्टी से लोकसभा की प्रत्याशी रुचि वीरा बिजनौर स्थित धर्मनगरी गांव में कल वोट करेंगी। हालांकि किस समय वो वोट करने जाएंगी ये अभी स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, फर्ज निभाने ईवीएम लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

ताजा समाचार

बाराबंकी: हाथों में संविधान और गले में रामनामी अंगौछा डालकर नामांकन करने पहुंचे तनुज पुनिया, खुद को बताया असली रामभक्त
Chitrakoot: बदमाश मारपीट कर कार, चेन और नकदी लूट ले गए...पीड़ित आंख बनवाने आए थे, लगा रहे थे होटल का पता
अमेठी: ग्राम प्रधान के खिलाफ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने की जांच, वित्तीय अनियमितता व जालसाजी का आरोप
काशीपुर: प्रदेश के पॉलीटेक्निक में शुरू होगी B.Tech + M.Tech की पढ़ाई
बहराइच में बिना चले पटाखे को दगाने के प्रयास में छात्र झुलसा, हालत में सुधार नहीं
Kanpur Dehat: पत्नी की हत्या कर फेंका था शव...पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी बोला- इसलिए की वारदात...