Loksabha election 2024: BSP अध्यक्ष मायावती ने की ’पहले मतदान, फिर जलपान’ की अपील   

Loksabha election 2024: BSP अध्यक्ष मायावती ने की ’पहले मतदान, फिर जलपान’ की अपील   

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग कल 19 अप्रैल को होगी। उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड समेत देश के पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। मतदान से पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने जनता से निष्पक्ष और भय रहित मतदान करने की अपील की है। 

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा- देश में 18वीं लोकसभा हेतु सात चरणों में हो रहे आमचुनाव में कल मतदान के पहले चरण से ही, ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करके देश में ग़रीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें, यही पुरज़ोर अपील।

ये भी पढ़ें -BSP का बड़ा एक्शन, झांसी लोकसभा प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पार्टी से निष्कासित