BSP का बड़ा एक्शन, झांसी लोकसभा प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पार्टी से निष्कासित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ/झांसी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को बस कुछ ही समय शेष है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी की तरफ से झांसी-ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को दल से निष्कासित कर दिया गया है। उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा है। बता दें कि तकरीबन 9 दिन पहले ही बसपा ने राकेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। 
    
इसके अलावा पार्टी ने झांसी में बसपा के जिलाध्यक्ष को भी हटा दिया है। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह की जगह पर अब बीके गौतम को स्थानीय स्तर पर पार्टी की कमान सौंपी गई है। हालाँकि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता इस कार्रवाई को लेकर खामोश हैं लेकिन कहीं न कहीं इसका असर लोकसभा चुनावों के मतदान में दिखने की बात जरूर कही जा रही है।  

ये भी पढ़ें -एटा में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 4 की मौत-CM योगी ने जताया शोक

संबंधित समाचार