एटा में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 4 की मौत-CM योगी ने जताया शोक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एटा/लखनऊ, अमृत विचार। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,जिसमें एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है और अधिकारीयों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा गुरुवार सुबह  थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार नोएडा से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर मैनपुरी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने से तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

इस सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

पिलुआ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार के पलटने से उसमे सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 पर सुन्ना नहर पुल पर तड़के करीब पांच बजे एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।

उन्होने बताया कि मृतक कुलदीप दिल्ली में नौकरी करता था और अपनी शादी के लिये घर मैनपुरी आ रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे 91 पर एटा में स्विफ्ट डिजायर कार सुबह लगभग पांच बजे नींद का झोंका आने से डिवाइडर से टकरा गयी। कुलदीप की बारात 24 अप्रैल को मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के खीमाउ गांव में जानी थी।

ये भी पढ़ें -फिलिस्तीनियों की एक सभा को इजरायल ने बनाया निशाना, हवाई हमले में 13 लोगों की मौत

संबंधित समाचार