हल्द्वानी: लालकुआं व हावड़ा के बीच समर स्पेशल 25 से
हल्द्वानी, अमृत विचार। यात्रियों की मांग के चलते रेवले प्रबंधन ने लालकुआं-हावड़ा के बीच 25 अप्रैल से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ट्रेन लालकुआं से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, सीतापुर, गोरखपुर, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, दुर्गापुर समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी वहीं हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून तक ट्रेन का साप्ताहिक संचालन किया जाएगा।
ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।
20 को छपरा से लालकुआं चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की डिमांड पर छपरा-लालकुआं ग्रीष्म कालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 अप्रैल को छपरा बिहार से सुबह 10 बजे चलेगी। और गोरखपुर, लखनऊ, भोजीपुरा होते हुए अगले दिन सुबह 5.10 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।