Kanpur IIT के नए निदेशक बने प्रो. मणींद्र अग्रवाल...सितंबर 2023 से खाली था पद, इन मामलों को लेकर रहे काफी चर्चित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

प्रो. मणींद्र अग्रवाल आईआईटी कानपुर के नए निदेशक

कानपुर, अमृत विचार। प्रो. मणींद्र अग्रवाल को आईआईटी कानपुर का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। गुरुवार को उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की गई। वे आईआईटी में कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर हैं। 

इसके अलावा सीर्थीआई हब में प्रोग्राम डायरेक्टर हैं। कृत्रिम बारिश कराने और कोरोना को लेकर की गई सटीक भविष्यवाणी के लिए वे काफी चर्चित रहे हैं। संस्थान में सितंबर 2023 में निदेशक अभय करंदीकर को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव नियुक्त किए जाने के बाद निदेशक का पद खाली चल रहा था। 

कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रो एस गणेश प्रभार संभाल रहे थे। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में देश को विकसित करने के लिए संस्थान में शोध कार्य को बढ़ाया जाएगा। एआई पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने प्रदेश को बेहतर सुविधाएं देने के शोध पर भी काम तेज करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर: उमेश पाल की पत्नी जया पाल करेंगी भाजपा का प्रचार

संबंधित समाचार