नैनीताल: अभिनेता करण पत्नी पूजा संग पहुंचे नैनीताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। नए शादी के जोड़े हनीमून मनाने सरोवर नगरी पहुंच रहे हैं। वहीं शनिवार देर रात छोटे पर्दे के अभिनेता करण शर्मा अपनी पत्नी पूजा संग हनीमून मनाने नैनीताल पहुंचे।

 ये प्यार का बंधन, बा बहू और बेबी, सपनों से भरे नैना, बंदिनी, ससुराल सिमर का, पवित्र रिश्ता एक नई पहचान आदि टीवी सीरियलों में काम कर चुके मशहूर टीवी अभिनेता करण शर्मा पत्नी पूजा संग नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। करण शर्मा ने बताया की वे पहली बार नैनीताल आए हैं और यहां की हसीन वादियों को देखकर उत्साहित है।

यहां आने से पहले उन्होंने कैंची धाम में नीम करौरी महाराज के दर्शन किए। जिसके बाद नैनीताल की मॉलरोड व नैनीझील की सुंदरता का लुत्फ उठाया। कहा कि नैनीताल की सुंदरता व नीम करौरी महराज के बारे में काफी सुना था। जिसके चलते शादी के बाद वे विदेश जाने के बजाय बाबा का आशीर्वाद लेने व नैनीताल की हसीन वादियों से रुबरू होने यहां आये। उनकी पत्नी अभिनेत्री पूजा सिंह ने कहा कि वे पहले भी नैनीताल आ चुकी है। यहां की सुंदरता जैसे पहले थी अब भी वैसी ही हैं।

संबंधित समाचार