Unnao Accident: खेत से लौट रहे किसान को हाइड्रा ने रौंदा; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में गेहूं की फसल काटकर लौट रहे वृद्ध को अनियंत्रित हाइड्रा ने रौंद दिया। घटना में किसान की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजन शव देखकर बेहाल हो गये। इस दौरान चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें सोहरामऊ थानाक्षेत्र के ज़िद्दी खेड़ा गांव निवासी श्याम सुंदर (70) किसान था। वह अपने भतीजे के साथ रहता था। मंगलवार वह गेहूं की फसक काटने खेत गया था। फसल काट कर वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के पास ही सोहरामऊ-पुरवा मार्ग पर पीछे से आये अनियंत्रित हाइड्रा ने उसे रौंद दिया। 

जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। पड़ोसी आशीष व खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो चालक वाहन खड़ा कर भाग निकला। सूचना पर परिजन पहुंचे तो शव देखकर बेहाल हो गये। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस ने हाइड्रा कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा लिया है।

यह भी पढ़ें- Banda: बिसरा रिपोर्ट में खुलासा: मुख्तार की हार्ट अटैक से ही हुई थी मौत, परिजनों ने लगाया था जहर देने का आरोप

 

 

संबंधित समाचार