सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली 

सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली 

सुल्तानपुर, अमृत विचार। लूट की वारदात को फिर से अंजाम देने पहुंचे लुटेरे से जयसिंहपुर पुलिस की शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है । घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर विधिके कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

CO जयसिंहपुर ने बताया कि सुबह  सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त नौशाद निवासी धौरहरा थाना जीएनपुर जनपद आजमगढ़ जो जनपद आजमगढ का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप पर हुई  लूट की घटना का 20000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त है।  

वह फिर से किसी घटना को अन्जाम देने आ रहा है। इस सूचना पर थाना जयसिहपुर की पुलिस द्वारा घेरा बन्दी की गयी। अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिसमें अभियुक्त नौशाद को पैर में गोली लगी। अभियुक्त को उपचार हेतु CHC जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के पास से 01 तमंचा, 03 कारतूस व 8500 रु बरामद हुए। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

यह भी पढ़े : अगर कॉफी आपका पेट खराब कर दे तो क्या करें? चिंता न करें, जानिए इससे निपटने के आसान तरीके!