बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर तैनात हुई फोर्स, भीषण गर्मी में प्रशासन की ओर से नहीं की गई पानी की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई यानी मंगलवार को वोटिंग होगी। उसके लिए सोमवार से ही सभी पोलिंग बूथों पर फोर्स तैनात हो गई है।

इस दौरान कई पोलिंग बूथ ऐसे भी है जहां फोर्स के बैठने व रहने और पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मई महीने की तपती गर्मी होने के बावजूद प्रशासन की ओर से फोर्स के लिए पानी तक की व्यवस्था न होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पोलिंग बूथों पर तैनात फोर्स से जब अमृत विचार की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह सुबह से बूथ पर तैनात हैं मगर पानी पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए खुद से खरीदकर पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही बताया कि यहां पर सारे कमरों में पोलिंग बूथ हैं। जिसके कारण एक भी कमरा फोर्स के लिए नहीं छोड़ा गया है जिसके कारण फोर्स पूरे दिन धूप में बैठी हुई है जिसकी वजह से फोर्स को काफी परेशानी हो रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर जोरों-शोरो से शुरू हुईं तैयारियां, दिव्यांगों के लिए नहीं हुआ व्हीलचेयर का इंतजाम

 

संबंधित समाचार