अयोध्या: छात्रों से रुपये लेकर एडमिशन कराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अयोध्या: छात्रों से रुपये लेकर एडमिशन कराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। सिनेट की परीक्षा के माध्यम से बीएससी नर्सिंग में एंट्रेंस एग्जाम में सॉल्वरों को बैठाकर छात्रों से लाखों रुपये लेकर एडमिशन कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छह फरवरी 2024 को अयोध्या कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमे शिकायत आई थी कि बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले 11 बच्चों का फोटो प्रवेश पत्र से न मिलने पर विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेज के द्वारा एक तहरीर दी गई थी। 

मामले में जिले में गठित एंटी थेफ्ट सेल ने जांच व कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अजय सिंह निवासी जनपद सिद्धार्थनगर, रितांशु मौर्या निवासी बाराबंकी व सचिन राजवंशी निवासी जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपियों के खिलाफ अयोधया व लखनऊ में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले में विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: कार और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल